पश्चिम बंगाल के सितालकुची में हुई फायरिंग की घटना में मारे गए चार लोगों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह बात पता चली है कि बंगाल के सितालकुची में सीआईएसएफ की फायरिंग में जिन चार लोगों की मौत हुई, उन्हें मेडियम रेंज से गोली मारी गई थी। बता दें कि 10 अप्रैल को चौथे चरण के चुनाव के दौरान बंगाल में खूब हिंसा देखने को मिली थी, जहां कूच बिहार के सीतलकुची में पांच लोगों की मौत हो गई थी। बताया गया कि इनमें से चार लोगों की मौत सीआईएसएफ की फायरिंग में हुई।
इंडिया टुडे ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के हवाले से कहा कि चारों मृतकों के शरीर के ऊपरी हिस्से में गोली लगी थी। बता दें कि बीते दिनों सिलीगुड़ी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस घटना को ‘नरसंहार’ बताया था और दावा किया था कि सीआईएसएफ के जवानों ने मृतकों को ‘सीने या गर्दन’ में गोली मारी थी।
वहीं, टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने इस घटना को कोल्ड ब्लडेड मर्डर करार दिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चलता है कि एक को भागते वक्त पीछे से 10 मीटर की दूरी से गोली मारी गई थी। वहीं दूसरे के सिर में गोली मारी गई और राइफल के बुट से भी हमला किया गया और तीसरे को काफी करीब से सीने पर गोली मारी गई।
बता दें कि इस केस को सीआईडी के हवाले कर दिया गया है। इस मामले की जांच सीआईडी की एक स्पेशल इन्वेस्टिगेंटिंग टीम कर रही है। बता दें कि पश्चिम बंगाल में अभी पांच चरण के चुनाव हो चुके हैं और तीन चरणों के चुनाव बाकी हैं। बता दें कि बंगाल में 22 अप्रैल को छठे चरण का मतदान है, वहीं 26 को सांतवें और 29 को आठवें चरण का मतदान है।