हरदोई शहर कोतवाली क्षेत्र में हरदोई-बिलग्राम रोड पर फर्दापुर गांव में तेज रफ्तार दो बाइकें सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गई। बाइकों पर सवार चार युवकों को राहगीरों ने गम्भीर अवस्था में जिला अस्पताल भिजवाया, जहां एक युवक को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
कोतवाली के फर्दापुर गांव निवासी सरदार, आशू, शिवाकान्त, लल्लू सोमवार की देर रात दो बाइकों से हरदोई से गांव वापस जा रहे थे। फरदापुर देव स्थान के समीप सामने से आ रहे अनियन्त्रित ट्रैक्टर से बाइकें टकरा गईं। मौका पाकर ट्रैक्टर के साथ चालक भाग निकला। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डाक्टर ने सरदार को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिवार वालों का रोते-रोते बुरा हाल हो गया।