CSBC बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट घोषित – आगे से परीक्षा होगी आसान

बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर बहाली के लिए सोमवार को रिजल्ट जारी कर दिया गया। केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा प्रकाशित रिजल्ट में 11838 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है।सिपाही के लिए आनेवाली परीक्षाएं और भी आसान होंगी। पर्षद का कहना है कि सरकार ने सिपाही के पद पर बहाली के लिए शैक्षणिक योग्यता इंटमीडिएट पास रखी है, लेकिन प्रश्न-पत्र मैट्रिक के समकक्ष रखने का निर्णय लिया है। फलत: भविष्य में होने वाली परीक्षाएं अपेक्षाकृत सरल होंगी। अभ्यर्थियों से दलालों के चक्कर में नहीं पड़ने की पर्षद ने अपील भी की गई है।  इस परीक्षा के लिए 

पर्षद के मुताबिक चयनित अभ्यर्थियों को 26 अप्रैल से 25 मई तक योगदान करना है। अभ्यर्थी इस अवधि में संबंधित जिला व इकाई में योगदान देंगे। ऐसा नहीं करने पर उनकी उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है। पर्षद के मुताबिक 11880 पदों के लिए 4 अक्टूबर 2019 को विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। 12 जनवरी और 8 मार्च 2020 को दो-दो पालियों में लिखित परीक्षा ली गई। लिखित परीक्षा के आधार पर 59402 अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए हुआ। 7 मार्च से शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की गई थी। शारीरिक दक्षता परीक्षा और अभिलेखों के सत्यापन के आधार पर 23533 अभ्यर्थियों को चयन के लिए फिट पाया गया। इनमें से 11838 अभ्यर्थी, मेधा क्रम और आरक्षण के नियम के तहत अंतिम रूप से चयनित हुए हैं।

चयनित अभ्यर्थियों में 43 प्रतिशत महिलाएं हैं। वहीं 447 गृहरक्षक अभ्यर्थियों का भी चयन सिपाही के लिए हुआ है। पर्षद ने अपनी वेबसाइट पर परीक्षाफल प्रकाशित कर दिया है। कोरोना संक्रमण के बीच बचाव के गाइडलाइन के साथ पर्षद द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *