राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 11491 नए संक्रमित मामले सामने आए। दिल्ली में यह एक दिन में अभी तक सर्वाधिक मरीज मिलने का रिकॉर्ड है। सोमवार को दिल्ली में 7665 मरीजों को छुट्टी दी गई। 72 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। इस हिसाब से दिल्ली में हर घंटे करीब औसतन 479 कोरोना संक्रमित मिले हैं और हर घंटे में तीन मरीजों ने दम तोड़ दिया।
दिल्ली में अभी तक 736688 मरीज कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 687238 मरीजों को छुट्टी दी गई, जबकि 11355 मरीज कोरोना के कारण दम तोड़ चुके हैं। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.54 फीसदी हैं।
38 हजार से अधिक सक्रिय मरीज हुए
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के 38095 सक्रिय मरीज हो गए हैं। इनमें से दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 6940 मरीज भर्ती हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर में 241 व कोविड मेडिकल सेंटर में 69 मरीज भर्ती हैं। होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजों की संख्या बढ़कर 19354 हो गई है। वंदेभारत मिशन के तहत आए 5 मरीज आइसोलेशन में हैं।
संक्रमण दर 12.44 फीसदी रही
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना की जांच के लिए 92397 टेस्ट हुए जिसमें 12.44 फीसदी मरीज संक्रमित पाए गए। इन जांच के लिए आरटीपीसीआर से 65564 और रैपिड एंटीजन से 26833 टेस्ट हुए। दिल्ली में अभी तक 15650640 टेस्ट हो चुके हैं। दिल्ली में बढ़ते मामलों के साथ हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 6175 हो गई है।
ऐसे बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
दिन- संक्रमण दर- मामले
12 अप्रैल- 12 43% -11,491
11 अप्रैल-9.43% -10,774
10 अप्रैल-10.21%-7897
9 अप्रैल – 7.79% -8521
8 अप्रैल – 8.10% -7437
7 अप्रैल-6.10%-5506
6 अप्रैल- 4.93%-5100
5 अप्रैल- 5.54%-3548
दिल्ली सरकार ने लोगों से की ये अपील
दिल्ली सरकार ने कहा है कि कोरोना के बढ़ते मामले के बावजूद दिल्ली के कोविड केयर सेंटर के 5525 बेड में से केवल 190 बेड भरे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जरूरत के अनुसार दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर अस्थाई कोविड केयर सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही हमने केंद्र सरकार से भी अपने अस्पतालों में कोविड बेड बढ़ाने का अनुरोध किया है।
हर दिन बढ़ रहे मामले
दिल्ली में रविवार को 10774 पॉजिटिव केस आए थे और दर 9.43 फीसद थी। रविवार को दिल्ली में 1,14,288 टेस्ट किए गए थे। दिल्ली में भी कोराना नए स्तर पर पहुंच रहा है और पूरे देश में भी यही हालत है। दिल्ली सरकार के कोरोना के संक्रमण को देखते हुए 5 हजार बेड बढ़ाए हैं और अस्पतालों में अभी 50 फीसदी बेड उपलब्ध हैं।