लखनऊ
LDA में लंबे समय से जमे डी एम कटियार मूल विभाग में वापस भेजे गये
कटियार को उनके मूल विभाग नगर विकास में वापस भेजा गया
आदेश मिलते ही LDA VC ने DM कटियार को कार्यमुक्त किया
लंबे समय से कुर्सी पर जमे संयुक्त सचिव धीरेंद्र मोहन कटियार को हटाया गया।
धीरेंद्र मोहन कटियार को उनके मूल विभाग नगर विकास में वापस भेजा गया।
जिलाधिकारी/ एलडीए वीसी अभिषेक प्रकाश ने दी जानकारी।
डीएम कटियार गोमतीनगर विस्तार, बल्क सेल और व्यवसायिक सम्पत्ति जैसे अहम विभाग देख रहे थे।
उनके पहले 2018 में नगर विकास विभाग की अम्बी बिष्ट को एलडीए से नगर विकास में वापस भेजा गया था।
डीएम कटियार 2018 में एलडीए में किये गए थे तैनात।
बसपा काल मे भी एलडीए में तैनात रहे थे डीएम कटियार।