लखनऊ
जेल में बंद अपराधी अकील अंसारी का एक और गुर्गा चढ़ा कमिश्नरेट पुलिस के हत्थे।
कमिश्नर ऑफ पुलिस डी के ठाकुर के निर्देशन पर थाना सआदतगंज पुलिस को मिली कामयाबी।
फारूक नामक शातिर को इंस्पेक्टर सआदतगंज ब्रजेश कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार।
साथ ही 1 तमंचा 315 बोर व 1 ज़िंदा कारतूस भी किया बरामद।
पकड़ा गया शातिर संगीन धाराओं में पूर्व में भी जा चुका है जेल।
डीसीपी वेस्ट देवेश पांडे, एडीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन व एसीपी बाजारखाला प्रकाश चन्द्र अग्रवाल के मार्गदर्शन में सआदतगंज पुलिस टीम ने की गिरफ्तारी।