शहीदों की स्मृति में ईशा हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

शहीदों की स्मृति में ईशा हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ

जौनपुर ईशा हास्पिटल ब्लड सेन्टर उमरपुर हरिबंधनपुर जौनपुर मे शहीद भगत सिह, शहीद राजगुरू एवं शहीद सुखदेव की स्मृति मे स्वैच्छिक रक्तदान का आयोजन किया गया स्वैच्छिक रक्त दान शिविर मे कई सामाजिक संगठन ने अपनी सहभागिता दी सामाजिक संगठनो के कुल 36 लोगो ने रक्तदान के लिए अपना नाम पंजीकृत कराया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के समय ब्लड सेंटर के मेडिकल ऑफिसर डा०डी०सी० कोठारी एवं डा०स्मिता श्रीवास्तव ने स्वैच्छिक रक्तदाताओ को इस पुनीत कार्य के लिए बढचढ कर रक्त दान करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा धन्यवाद दिया रक्तदाताओ को संबोधित करते हुए डा० स्मिता श्रीवास्तव ने कहा कि रक्त दान महादान है एक यूनिट रक्त तीन ब्यक्तियो की जान बचा सकता है कार्यक्रम का संचालन करते हुए ब्लड बेैंक के प्रबंधक निर्मल श्रीवास्तव ने कहा कि रक्त दान महादान है एक यूनिट रक्त तीन ब्यक्तियो की जान बचा सकता है कार्यक्रम का संचालन करते हुए ब्लड बेैंक के प्रबंधक निर्मल श्रीवास्तव ने कहा कि आज के दिन किया गया यह पुनीत कार्य शहीदो को एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी, जिससे रक्त की कमी से कोई ब्यक्ति मरने न पाये रक्त दान शिविर के संचालन मे ब्लड सेन्टर के सुपरवाईजर बीएन दूबे, पूर्णिमा कुमारी, शुभम तिवारी, निशा, नितू, बालकिशन, संतोष कन्नौजिया, रजनीश मौर्या आदि ने सहयोग किया कार्यक्रम के अन्त मे ब्लड सेन्टर के प्रबंधक निर्मल श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया शिविर मे कुल 26 रक्तदाताओ ने रक्त दान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *