विश्व भर में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटों के दौरान 10,588 लोगों की मौत हुई है और पांच लाख 91 हजार 314 लोग संक्रमित हुए हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया के 192 देशों में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 12 करोड़ 18 लाख चार हजार 270 हो गई है तथा अभी तक इस वायरस के संक्रमण से 26 लाख 91 हजार 300 लोगों की जान जा चुकी है तथा छह करोड़ 89 लाख 90 हजार 695 लोग इससे निजात पा चुके हैं।
अमेरिका में संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो करोड़ 96 लाख 67 हजार 304 हो गई है, जबकि पांच लाख 39 हजार 698 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। दुनिया में एक करोड़ से अधिक कोरोना मामलों की संख्या वाले तीन देशों में शामिल ब्राजील दूसरे स्थान पर है और यहां अब तक एक करोड़ 17 लाख 80 हजार 820 लोग इस वायरस के संक्रमण से प्रभावित हुए है और दो लाख 87 हजार 499 मरीजों की मौत हो चुकी है।
अमेरिका, ब्राजील और भारत के बाद कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों में चौथे स्थान पर रूस है। जहां कोरोना वायरस से 43.78 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि 92,266 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में कोरोना वायरस से 42.94 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 1,26,163 लोगों की मौत हो चुकी है।