Azamgarh-
कुंटू सिंह का पॉलिटेक्निक कॉलेज ढहाया गया, डीएम, एसपी की मौजूदगी में जेसीबी से ढहाया, बगैर नक्सा पास कराए बनाया गया था कॉलेज, आधा दर्जन जेसीबी, पोकलैंड मशीन से गिराया, अजीत सिंह की हत्या के बाद लगातार कार्रवाई, जीयनपुर के देऊरपुर में ढहाया गया कॉलेज।