लखनऊ ब्रेकिंग…
आईएफएस निहारिका सिंह और उनके पति अजीत कुमार गुप्ता पर FIR…
ईडी ने पति-पत्नी पर मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया .
अनी बुलियन कंपनी के संचालक हैं अजीत कुमार गुप्ता और निहारिका सिंह.
पोंजी स्कीम से सैकड़ों करोड़ रुपए की हेराफेरी का आरोप…
IFS (इंडियन फॉरेन सर्विसेस) निहारिका सिंह इटली में तैनात हैं. उसके पति अजीत गुप्ता पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया है. आरोप है कि निहारिका सिंह ने पति अजीत के साथ मिलकर अनी बुलियन कंपनी बनाई. इसके बाद अयोध्या समेत प्रदेश के कई जिलों में हजारों लोगों को दो गुना लाभ का लालच देकर करोड़ो रुपए हड़प लिए. इस तरह ठगी कर अजीत ने 600 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति बना ली.
इस मामले में अनी बुलियन कंपनी के डायरेक्टर अजीत गुप्ता समेत कंपनी के सदस्यों के खिलाफ सैकड़ों की संख्या FIR प्रदेश के विभिन्न थानों में दर्ज हैं. यूपी STF ने बीते साल जुलाई माह में डायरेक्टर अजीत गुप्ता को लखनऊ के PGI इलाके से गिरफ्तार किया था.
अयोध्या का मूल निवासी कंपनी का डायरेक्टर अजीत कुमार गुप्ता ने साल 2010 में एनी बुलियन नाम से कंपनी बनाई थी, जिसमें उसने सोना, चांदी, हीरा और सिक्कों का कारोबार दर्शाया था. लेकिन कंपनी की ओर से कोई काम नहीं किया जाता था. बीते साल जेल जाने से पहले अजीत गुप्ता ने STF की पूछताछ में बताया कि उसने कंपनी और अपनी पत्नी के पद का फायदा उठाते हुए करीब 600 करोड़ रुपए का कारोबार खड़ा किया हैं.