एक चुनाव, एक आयोग, एक समिति और एक तारीख़ की मुहिम पर बनी आम सहमति

एक चुनाव, एक आयोग, एक समिति और एक तारीख़ की मुहिम पर आम सहमति बनी, 21 मार्च को ही होगा चुनाव

सभी उम्मीदवारों ने, दोनों पक्षों के आयोगों ने, सभी वरिष्ठजनों ने और ख़ास तौर पर सभी पत्रकार-मतदाताओं का दबाब काम आया और एक चुनी हुई चुनाव सामिति की घोषणा कर दी गयी। सारी कार्यवाई पारदर्शी तरीके से की गई है। जिसका फेसबुक लाइव भी किया गया है। आप चाहे तो इसका प्रसारण फेसबुक आईडी @mailtheaks पर देख सकते है।

अच्छी बात ये रही कि अब चुनी हुई कमेटी पहले से तय तिथि 21 मार्च को ही चुनाव करवाएगी और इस OPEN GBM में चुनी हुई कमेटी पर सभी प्रत्याशियों ने दस्तखत करके अपनी सहमति दी है। जिसका लाइव प्रसारण किया गया है।

और इसी के साथ एक चुनाव एक कमेटी की मुहिम रंग लायी, आप सभी का शुक्रिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *