यूपी डबल मर्डर :​​​​​​​ सिरफिरे आशिक ने की मां-बेटी की बेरहमी से हत्या

उत्तर प्रदेश के आगरा से कबीर 80 किलोमीटर दूर बाह में मां-बेटी की बेरहमी से हत्या की गई। बाह के कस्बा जरार में रविवार देर रात एक सिरफिरे आशिक ने वारदात को अंजाम दिया। 50 वर्षीय शारदा देवी और 19 वर्षीय बेटी कामिनी की बेरहमी से हत्या कर दी। कामिनी कक्षा 11 की छात्रा थी। घटना में कामिनी की भाभी कमलेश जख्मी हुई हैं।

घटना रात करीब तीन बजे की बताई जा रही है। शारदा देवी का बेटा राहुल अहमदाबाद में नौकरी करता है। घर पर शारदा देवी, बेटी कामिनी, बहू कमलेश और डेढ़ साल का नातिनी गुड़िया मौजूद थे। घर के पास रहने वाला गोविंद, कामिनी से एकतरफा प्यार करता है। दोनों की जातियां अलग हैं। परिवार के लोग उसे पूर्व में कई बार चेतावनी दे चुके थे। कामिनी का रिश्ता 20 दिन पहले घरवालों ने एक जगह तय कर दिया। यह बात उसे नागवार गुजरी। तू मेरी नहीं हुई तो किसी और की भी नहीं होने दूंगा। इस मंशा के तहत रात के अंधेरे में गोविंद उनके घर में घुस आया। चेहरे पर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार करके कामिनी और उसकी मां को मार डाला।

चीखपुकार सुनकर कमलेश वहां पहुंची तो हत्यारोपी ने उन पर भी प्रहार किया। कमलेश ने साहस दिखाया। भागकर कमरे में खुद को बंद कर लिया। हत्यारोपी भाग गया। शोर सुनकर पड़ोसी पहुंचे तो कमलेश खून से लथपथ हालात में तड़प रही थी। ग्रामीणों की सूचना पर आईजी रेंज ए सतीश गणेश, एसएसपी बबलू कुमार मौके पर पहुंचे। कमलेश को हॉस्पीटल भेजा। मां-बेटी के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए।

गोविंद ने दोस्तों के बीच यह एलान किया था कि ऐसा कांड करेगा कि कामिनी का परिवार हिल जाएगा। उसकी मोहब्बत को कबूल न करना इस परिवार को भारी पड़ेगा। वह कामिनी को ऐसा कर देगा कि वह किसी दूसरे के बारे में सोचने के लायक नहीं रहेगी। यह जानकारी पुलिस को प्रारंभिक छानबीन में मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *