पंचम तल का चहेता प्रमुख सचिव बी॰एल॰ मीणा को फ़िलहाल नहीं हटाया गया
बीएल मीणा द्वारा की गई प्रताड़ना और अभद्रता के चलते निदेशक समाज कल्याण बाल कृष्ण त्रिपाठी को हाल ही में हुआ था हार्ट अटैक , अभी हालत गम्भीर बनी हुई है अस्पताल में हैं भर्ती । इसके बावजूद प्रमुख सचिव समाज कल्याण ने तानाशाही दिखाते हुए बाल कृष्ण के ख़िलाफ़ अनुसाशनिक कार्यवाही के लिए नियुक्ति विभाग को पत्र लिखा, पत्र मिलते ही आनन-फ़ानन में नियुक्ति विभाग ने बाल कृष्ण त्रिपाठी पर अनुसाशनिक कार्यवाही शुरू करने के साथ साथ निदेश समाज कल्याण का तबादला विशेष सचिव पंचायती राज के पद पर कर दिया वही राकेश कुमार आईएएस 2012 विशेष सचिव पंचायती राज को निदेशक समाज कल्याण पद परनाया गया