लखनऊ
भाजपा नेता नरेंद्र सोनकर ने आज अपने समर्थकों के साथ कैसरबाग स्थित जिला आबकारी कार्यालय में घुस कर आबकारी निरीक्षक भास्कर सिंह बघेल को गिरा गिरा के जम कर पीटा ।
बताया जाता है कि शनिवार को दिन में बीजेपी नेता व लाइसेंसी नरेंद्र सोनकर अपने समर्थकों के साथ जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय पहुंचे थे जहां आबकारी निरीक्षक भास्कर सिंह बघेल से किसी बात को ले कर उनकी कहासुनी हो गई । देखते ही देखते भाजपा नेता व उसके समर्थकों ने आबकारी इंस्पेक्टर सेक्टर -12 भास्कर सिंह बघेल के केबिन में घुस कर उन्हें गिरा गिरा के बुरी तरह मारा ।भाजपा नेता के साथ आये कुछ वकीलों ने भी इस घटना में आबकारी निरीक्षक पर अपना हाथ साफ किया ।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस अधिकारी मौक़े पर पहुंचे और मामला रफा दफा कराने का प्रयास किया ।