यूपी के बेसिक शिक्षा परिषद के पूर्व सचिव संजय सिन्हा को सस्पेंड कर दिया गया है।
13 महीने जांच बाद 5 सप्ताह निलंबन का फैसला लेने में लगा
2016-17 में उनके ऊपर 1000 से अधिक शिक्षकों के अवैध तबादले का आरोप है।
8 से अधिक जिलों में बर्खास्त शिक्षकों को घूस लेकर बहाली का भी आरोप।