कनाडा पहुंची भारत में तैयार 5 लाख कोरोना वैक्सीन की डोज

कोरोना वायरस से पार पाने के लिए भारत दूसरे देशों की हर संभव मदद कर रहा है। कई देशों को वैक्सीन भेजने के बाद अब कनाडा भी भारत की वैक्सीन पहुंच गई है। भारत में बने कोरोना वायरस टीके की 5 लाख खुराक बुधवार को कनाडा के टोरंटो पहुंची। एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की यह 5 लाख खुराक की खेप पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की ओर से भेजी गई है। 

बता दें कि कुछ दिन पहले कनाडा ने किसान आंदोलन को लेकर टिप्पणी की थी। मीडिया से बात करते हुए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट से एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफ़ोर्ड वैक्सीन की पांच लाख खुराक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि अब देशभर में इन टीकों का भेजा जाएगा। जो दवा भेजी गई है उसकी एक्सपाइरी डेट एक महीने की है, ऐसे में कनाडा के प्रधानमंत्री ने टीकाकरण में तेजी लाने की बात कही। कनाडा संसद के सदस्य जेनेफियर ओ कोनेल ने कहा कि यह अविश्वसीन काय है। एस्ट्राजेनेका ने शुक्रवार को ही टीका भेजन की मंजूरी दी थी और पांच दिन पर हमने कोरोना वैक्सीन की 5 लाख खुराक प्राप्त कर ली है। उन्होंने कहा कि मार्च के अंत तक हमें और खुराक मिलेंगे। बता दें कि पिछले हफ्ते ही कनाडा में सीरम की वैक्सीन को अधिकृत किया गया था। वहीं, भारत से कोरोना वैक्सीन प्राप्त करने वाला कनाडा पहला पश्चिमी देश है और जी-7 का पहला देश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *