सांसद के बेटे को गोली मारने के आरोपी आदर्श गिरफ्तार – एफआईआर दर्ज

सांसद पुत्र को गोली मारने का मामला

मड़ियांव थाने में सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष और उसके साले आदर्श पर एफआईआर दर्ज।

धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश एफआईआर दर्ज 420 505 505 1b 120 b

सांसद के बेटे को गोली मारने के आरोपी आदर्श को किया गया गिरफ्तार

मोहनलालगंज से भाजपा सांसद कौशल किशोर/मलिहाबाद से भाजपा विधायक जयदेवी कौशल के पुत्र आयुष के कल देर रात गोली से घायल होने के मामले के पुलिस द्वारा किए गए खुलासे और आयुष के साले आदर्श की गिरफ्तारी के बाद ताजा समाचार और सूत्रों के अनुसार अस्पताल से “डिस्चार्ज” होने के बाद घायल आयुष मोबाइल बंद कर “गायब” हो गए हैं। रात में हुए गोलीकांड के संबंध में मड़ियांव थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
उधर आयुष के साले आदर्श को जेल भेजा जा रहा है। जिस पिस्टल से गोली चलाई गई वह लाइसेंसी है या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *