सोने के दामों में आज फिर गिरावट दर्ज – 45000 रुपये के करीब आया 10 ग्राम का भाव

सोने के दामों में आज फिर गिरावट दर्ज की गई। आज 2 मार्च को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 737 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 45,239 रुपये पर खुला। वहीं चांदी भी 1,820 रुपये की गिरावट के साथ 66,646 रुपये पर खुली। फरवरी में करीब 3000 रुपये तक सस्ता हो चुके सोने के दाम में गिरावट मार्च में भी जारी है। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 2 मार्च 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

धातु2  मार्च का रेट (रुपये/10 ग्राम)1 मार्च का रेट (रुपये/10 ग्राम)रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट)4523945976-737
Gold 995 (23 कैरेट)4505845792734
Gold 916 (22 कैरेट)4143942114-675
Gold 750 (18 कैरेट)3392934482-553
Gold 585 ( 14 कैरेट)2646526896-431
Silver 9996664668466 Rs/Kg-1,820 Rs/Kg

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *