न्यूज पोर्टल , सोशल मीडिया और ओ टी टी प्लेटफार्म को रेगुलेट करने को लेकर केंद्र सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन । तीन स्तरीय ब्यवस्था बाध्यकारी। उम्र के हिसाब से कंटेंट देना होगा । कंटेंट को शेयर करने से पहले फर्स्ट ऑर्गनाइजर की देनी होगी जानकारी।
तीन स्तर पर शिकायत अधिकारी भी नियुक्त करना होगा जरूरी। 3 महीने के अंदर अमल में आ जायेगी नई गाइड लाइन ।