गुजरात के अहमदाबाद में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ का उद्घाटन किया। यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है जो कि अहमदाबाद के मोटेरा में बनाया गया है। आज यहां पर भारत और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट मैच की भी शुरुआत होगी। गृह मंत्री अमित शाह ने इस मौके पर कहा कि 132000 सीट वाले इस स्टेडियम को आज से नरेंद्र मोदी के नाम से जाना जाएगा।