IIT कानपुर के मास्क में है कोरोना जैस घातक वायरस को मारने की क्षमता

आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिक और पूर्व छात्र कोरोना वायरस से बचाने वाला नहीं बल्कि उसे मारने वाला रीयूजेबल मास्क तैयार करने में जुटे हैं। इस एन-95 मास्क में कोविड-19 जैसे घातक वायरस प्रवेश करते ही मर जाएंगे। मास्क को तैयार करने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (डीएसटी) फंडिंग कर रहा है। सिट्रा, कोयंबटूर (साउथ इंडिया टेक्सटाइल रिसर्च एसोसिएशन) से अनुमति मिलने के बाद मास्क बाजार में उतारा जाएगा।

कोरोना के इलाज और उससे सुरक्षित रखने को लेकर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के वैज्ञानिक नए-नए शोध कर रहे हैं। यहां के पूर्व छात्र डॉ. संदीप पाटिल ने एन-95 मास्क बनाया था जो संक्रमितों का इलाज करने वाले डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए काफी उपयोगी साबित हुआ। अब केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो. शिवाकुमार ने डॉ. संदीप के साथ मिलकर एन-95 मास्क को और सुरक्षित बनाने पर शोध किया। इसमें टीम में केमिस्ट्री विभाग के कुछ प्रोफेसर भी शामिल हैं। टीम का मकसद था कि कोविड-19 वायरस को मास्क के जरिए मुंह में प्रवेश करने से रोकना नहीं बल्कि मारना है। शोध पूरा हो गया है और उसके परिणाम भी आश्चर्यजनक मिले हैं।

आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिक और पूर्व छात्र कोरोना वायरस से बचाने वाला नहीं बल्कि उसे मारने वाला रीयूजेबल मास्क तैयार करने में जुटे हैं। इस एन-95 मास्क में कोविड-19 जैसे घातक वायरस प्रवेश करते ही मर जाएंगे। मास्क को तैयार करने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (डीएसटी) फंडिंग कर रहा है। सिट्रा, कोयंबटूर (साउथ इंडिया टेक्सटाइल रिसर्च एसोसिएशन) से अनुमति मिलने के बाद मास्क बाजार में उतारा जाएगा।

कोरोना के इलाज और उससे सुरक्षित रखने को लेकर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के वैज्ञानिक नए-नए शोध कर रहे हैं। यहां के पूर्व छात्र डॉ. संदीप पाटिल ने एन-95 मास्क बनाया था जो संक्रमितों का इलाज करने वाले डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए काफी उपयोगी साबित हुआ। अब केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो. शिवाकुमार ने डॉ. संदीप के साथ मिलकर एन-95 मास्क को और सुरक्षित बनाने पर शोध किया। इसमें टीम में केमिस्ट्री विभाग के कुछ प्रोफेसर भी शामिल हैं। टीम का मकसद था कि कोविड-19 वायरस को मास्क के जरिए मुंह में प्रवेश करने से रोकना नहीं बल्कि मारना है। शोध पूरा हो गया है और उसके परिणाम भी आश्चर्यजनक मिले हैं।डॉ. संदीप कानपुर में नैनोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर खोल रहे हैं। इस सेंटर में सिर्फ नैनोटेक्नोलॉजी से जुड़े शोध होंगे और नए-नए प्रोडक्ट तैयार किए जाएंगे। साथ ही नैनोटेक्नोलॉजी से जुड़े स्टार्टअप को भी यहां फंडिंग व मेंटर उपलब्ध कराए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *