उन्नाव के दोहरे किशोरी हत्याकाण्ड के अभियुक्त गिरफ्तार
उन्नाव। उन्नाव में तीन लड़कियों को जहर दिया गया, जिसमें दो लड़कियों की मृत्यु हो गयी थी तथा एक लङकी की कानपुर में रीजंसी अस्पताल में गंभीर हालत भर्ती कराया गया था । जिसका उपचार चल रहा है,जिसके घटना का सफल अनावरण करते हुये अभियुक्त विनय कुमार उर्फ लम्बू पुत्र कृष्णपाल निवासी ग्राम पाठकपुर थाना असोहा जनपद उन्नाव व अभियुक्त राजू (काल्पनिक) नि0 ग्राम पाठकपुर थाना असोहा जनपद उन्नाव को गिरफ्तार किया गया ।
दिनांक 17.02.2021 को थाना असोहा जनपद उन्नाव पर वादी कमल(काल्पनिक) नि0 ग्राम बबुरहा मजरा पाठकपुर थाना असोहा जनपद उन्नाव द्वारा थाना असोहा पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि मेरी बहन सपना(काल्पनिक) व करिश्मा(काल्पनिक) व रेशमा(काल्पनिक),जो बरसीन काटने के लिये खेत मे गयी थी ,अभी तक वापस नहीं लौटी नहीं आयी है । जब मैने खोजबीन किया तो मुझे सूचना मिली कि मेरी बहन व भतीजी हमारे भाई के खेत मे बेहोशी की हालत में सरसों खेत मे पङी हुई है । जब हम गांव पहुंचे तो देखा कि हमारी बहन सपना व भतीजी रेशमा के मुंह से झाग निकल रहा था ,जिसकी मृत्यु हो चुकी थी तथा करिश्मा(काल्पनिक) की सांसे चल रही थी । जिसे हम लोगो ने CHC असोहा मे भर्ती कराया था ,जिसके संबंध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-29/21 धारा 302/201 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था ,जिसके अनावरण हेतु रेंज टीम लखनऊ तथा स्वाट/सर्विलांस टीम उन्नाव को खुलासे हेतु पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ तथा पुलिस अधीक्षक उन्नाव के आदेश प्राप्त हुये थे । आज दिनांक 19.02.2021 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि पाठकपुर के निवासी विनय कुमार उर्फ लम्बू पुत्र कृष्णपाल निवासी ग्राम पाठकपुर थाना असोहा जनपद उन्नाव व राजू (काल्पनिक) नि0 ग्राम पाठकपुर थाना असोहा जनपद उन्नाव,घटना के समय ,घटना स्थल पर मौजूद थ। और उन्हे खेत मे आते हुये देखा गया था । मुखबिर की इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक असोहा व पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ जोन लखनऊ की सर्विलांस टीम व जनपद की स्वाट टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताये गये पाठकपुर तिराहे पर रवाना हुये । जहां पर दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया ।
पूछताछ अभियुक्तगणः- अभियुक्तगण 1-अभियुक्त विनय कुमार उर्फ लम्बू पुत्र कृष्णपाल निवासी ग्राम पाठकपुर थाना असोहा जनपद उन्नाव 2-अभियुक्त राजू (काल्पनिक) नि0 ग्राम पाठकपुर थाना असोहा जनपद उन्नाव से पूछताछ की गयी तो अपने पूछताछ मे बताया कि मै अपने गांव मे रहकर खेत करता हूं तथा मेरे कुछ खेत बबुरहा गांव में है तथा एक लङकी ,जोकि बबुरहा की है ,जिसका खेत हमारे खेत के बगल में है । वह भी अक्सर अपनी चचेरी बहनो के साथ आया करती थी । लाकडाउन के समय से हमारी दोस्ती हो गयी थी ,हम खेत में ही खेलते थे और साथ ही बैठकर खाते पीते थे । मुझे उससे एकतरफा प्यार हो गया था ।जब मैने प्रेम का प्रस्ताव रखा किन्तु वह मना कर देती थी । इस माह मैनें फोन नंबर देने के लिये कहा तो उसने से मना कर दिया ,जिसके कारण मैं आक्रोशित था और करिश्मा(काल्पनिक) को मारने का मन बना लिया था । मैने अपने साथी राजू (काल्पनिक) को इस बारे मे बताया था । हमने घटना वाले दिन घर से पानी की बोतल में घऱ में इस्तेमाल होने वाला कीटनाशक को पानी मे मिला दिया तथा अपने दोस्त राजू से नमकीन मगांकर अपने खेत आया ,जहां पहले से तीनो लङकियां बरसीन काट रही थी । मैने उन्हे बुलाकर नमकीन खिलाया ,जब उन्होने पानी मांगा तो मैनें पानी की बोतल दे दिया । करिश्मा(काल्पनिक) ने पानी पिया ,मेरे देखते देखते बाद में सपना(काल्पनिक) व रेशमा(काल्पनिक) ने भी पानी पी लिया । मै मना नहीं कर पाया । हम लोगो ने शव को उनके खेत मे रख दिया था ।
नाम पता अभियुक्तगणः-
1-अभियुक्त विनय कुमार उर्फ लम्बू पुत्र कृष्णपाल निवासी ग्राम पाठकपुर थाना असोहा जनपद उन्नाव
2-अभियुक्त राजू (काल्पनिक) नि0 ग्राम पाठकपुर थाना असोहा जनपद उन्नाव
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-
सर्विलांस रेंज टीम-
निरीक्षक अमर सिंह रघुवंशी
उ0नि0 सर्वेश कुमार पाल
हे0का0 इखलाक अहमद