‘मौका-ए-वारदात’ में नजर आएंगे मनोज तिवारी, अपराध के मुद्दे पर फैलाएंगे जागरूकता

एंडटीवी अब वीकडे के लिए आपराधिक कहानियों वाली एक दिलचस्प सीरीज ‘मौका-ए-वारदात’ लाने की तैयारी कर रहा है। इस नई सीरीज में रहस्यमयी अपराध के मामले दिखाये जाएंगे, जोकि दर्शकों के दिमाग को झकझोर कर रख देंगे। यह किसी को भी यह सोचने पर मजबूर कर देंगे कि बातों के जाल से बुनी गई वास्तविकता, कल्पना से भी ज्यादा उलझी हुई होती है। 

इस शो में बेहद चर्चित और जानी-मानी हस्ती, मनोज तिवारी बहुत ज्यादा हैरान कर देने वाले अपराधों की झलकियां पेश करते नज़र आएंगे। इस शो के साथ जुड़ाव के बारे में बताते हुए सिंगर से एक्टर और बाद में पॉलिटिशियन बने मनोज तिवारी कहते हैं, “मैं एक ऐसे शो का हिस्सा बनना चाहता था जो समाज में एक सकारात्मक बदलाव लेकर आए और अपराध जैसे अहम मुद्दों पर जागरूकता फैलाए। जब मुझे एंडटीवी ने ‘मौका-ए-वारदात’ का ऑफर दिया तो मुझे यह बिल्कुल सही प्लेटफॉर्म लगा। इस शो का कंटेंट काफी अलग हटकर और बेहद आकर्षक है।”

मनोज तिवारी आगे बताते हैं, ‘इस शो में सर्वाधिक जघन्य और हैरान कर देने वाले अपराधों की कहानी दिखाई जाएंगी। ये कहानियां लोगों की कल्पनाओं से भी परे होंगी और एक रोमांचक अनुभव देंगी। अपराध की दुनिया भी नए तरीकों और चालों के साथ अपने आपको अपडेट कर रही है। ऐसे में लोगों के लिए खतरे के संकेतों को पहचााना और उसके बारे में जानना बेहद जरूरी होता जा रहा है। हमने अपनी तरफ से इस शो को रोचक और प्रासंगिक बनाने की पूरी कोशिश की है। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को इसका कंटेंट जरूर पसंद आयेगा।” 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *