मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना गांवों में बैकिंग कारेस्पांडेट सखी (बीसी सखी) के लिए उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने छह बैंकों को पार्टनर बैंक बनाया है। इन बैंकों को जिले आवंटित कर दिए गए हैं। शुक्रवार को ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में पार्टनर बैंकों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर होगा।
अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के मुताबिक बैंक आफ बड़ौदा को 15 जिले आवंटित किए गए हैं। फीनो बैंक को 10 जिले दिए गए हैं। शेष जिले एयरटेल, पेटीएम, पेनियर बाई और मार्गदर्शक एयरटेल को आवंटित किए गए हैं। राज्य में 58 हजार बैंकिंग सखी का चयन कर ट्रेनिंग दी जा रही है।
बैंकिंग सखी की तैनाती के बाद ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को गांव में ही बैकिंग की सुविधाएं मिलने लगेंगी। लेन-देन आसानी से कर सकेंगे।
बैकिंग सखी को काम करने के लिए जरूरी उपकरण राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा दिया जाएगा। छह महीने तक हर महीने चार हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा। सखियों को हार्डवेयर के लिए आसान किस्तों पर 75 हजार रुपये ऋण भी दिया जाएगा