कानपुर सेंट्रल पर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से मिले 1.40 करोड़ रुपए

नई दिल्ली से बिहार के जय नगर जा रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस (12562) की पैंट्रीकार से 1.40 करोड़ रुपए बरामद किए गए हैं। दो हजार, पांच सौ दो सौ और एक सौ रुपये के नए नोट लाल रंग के सूटकेस में रखे गए थे। 15 घंटे बाद आयकर विभाग को सूचना दी गई है। हवाला का पैसा होने की आशंका जताई जा रही है।

अलीगढ़ से रवाना होने के बाद पैंट्रीकार के कर्मचारियों ने कोच अटेंडेंट (टीटीई) को लावारिस बैग पड़ा होने की सूचना दी। यह भी बताया कि बैग काफी समय से पड़ा हुआ है, पर कोई लेने नहीं आया। कोच अटेंडेंट ने कानपुर सेंट्रल को अलर्ट किया। सोमवार रात 2.51 बजे ट्रेन कानपुर सेंट्रल पहुंची तो आरपीएफ और जीआरपी ने पैंट्री में रखे लावारिस बैग कब्जे में लिया। पुलिस ने ट्रेन में तलाशी ली, लेकिन कुछ पता नहीं चला। चेकिंग के बाद रात 3.12 बजे कानपुर सेंट्रल से रवाना कर दी गई।मंगलवार को जीआरपी और आरपीएफ ने बैग में नोट होने की सूचना छिपाए रखा। किसी को भनक नहीं लगने दी कि बैग में नोट रखे गए थे। शाम 7 बजे जीआरपी ने डिप्टी एसपी कमरुल हसन को बैग में रुपये मिलने की सूचना दी। उन्होंने जीडी पर दर्ज कर आयकर विभाग को सूचना देने का आदेश दिया। एनसीआर के सीपीआरओ अजीत कुमार सिंह ने बताया कि कानपुर सेंट्रल पर नोटों से भरा बैग मिला है। अभी यह नहीं पता कि बैग में कितने रुपये रखे गए हैं। जीआरपी डिप्टी एसपी ने बताया कि 1.40 करोड़ रुपये के नए नोट मिलने की सूचना दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *