सीएम योगी ने जनता दरबार में आए फरियादियों की सुनी फरियाद
गोरखपुर। दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को गोरखपुर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को जनता दरबार में फरियादियों की समस्याएं सुनी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने हिन्दू सेवाश्रम जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनी। गोरखपुर में जनता दर्शन के दौरान बाहर निकलते ही बड़हलगंज गोरखपुर की रहने वाली छोटे कद की महिला (बौनी) आशा ने सीएम योगी को रोक लिया। उसने सीएम से आवास दिलाने की मांग की. सीएम ने उदारता दिखाते हुए अप्लिकेशन ऑनलाइन भेजने के साथ अधिकारियों को औपचारिकता पूरा करने के निर्देश दिए। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान गोरखपुर आए थे। सीएम योगी विभिन्न कार्यक्रमों को संपन्न करने के बाद गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम किए और आज सुबह हिंदू सेवा आश्रम में लगाए गए जनता दरबार में अलग-अलग जनपदों से आए फरियादियों की समस्याओं को सुना। सीएम योगी ने जनता दरबार में आए फरियादियों की समस्याओं को निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए।