🅰️किसानों के निशाने पर बंगाल चुनाव,राकेश टिकैत बोले-बंगाल में भी करेंगे किसान पंचायत।अब आंदोलनकारी किसानों ने उनका समर्थन ना करने वालों के खिलाफ वोट की अपील है।हालांकि बंगाल में संयुक्त किसान मोर्चा का जनाधार नाम का है,लेकिन यहां पंचायत कर वो दूसरे राज्यों में संदेश देना चाहते हैं।