राखी सावंत रिएलिटी शो बिग बॉस 14 की एंटरटेनमेंट क्वीन हैं। वह फैन्स को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। मेकर्स ने शो का एक नया प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह भगवान से शो का रनर-अप बनने के लिए प्रार्थना करती दिख रही हैं। राखी के इस वीडियो पर देवोलीना भट्टाचार्जी ने रिएक्शन दिया। देवोलीना शो में एजाज खान की प्रॉक्सी बनकर आई थीं। इस दौरान राखी सावंत और देवोलीना की अच्छी दोस्ती हो गई थीं। हाल ही में देवोलीना शो से बाहर हो चुकी हैं।
प्रोमो वीडियो में राखी सावंत को भगवान से बात करते देखा जा सकता है। वह कहती हैं, ”हे परमेश्वर, स्टेज तक पहुंचा दो। सेकंड रनर-अप में डाल दो, फिर जीते कोई भी। आप सोच रहे होंगे राखी तेरी बहुत लालच बढ़ रही है दिन-ब-दिन। आप मेरी जगह होते तो क्या करते प्रभू? इसके बाद वीडियो में राखी भगवान को मेल लिखने की एक्टिंग करती हैं।
वह लिखती हैं, ”फिनाले में पहुंचाए और मेरे लिए कोशिश करें कि मैं रनर-अप भी बनूं। थैंक्यू सो मच आपने मुझे इतना सपोर्ट किया देश के लोगों ने भी सपोर्ट किया। आशा है कि आपको मेरा ई-मेल मिल चुका होगा। लव यू गॉड।” इसके बाद राखी बोलती हैं, ”मैंने आपको ई-मेल किया है प्रभु। मेरा ई-मेल पढ़ लो प्रभु।”
राखी के इस वीडियो पर रिएक्शन देते हुए देवोलीना भट्टाचार्जी ने लिखा, ”ओह गॉड, मैं अपने एंटरटेनमेंट पैकेज को बहुत मिस करती हूं। आपको शुभकामानएं #RakhiSawant. #BB14” इस समय बिग बॉग से घर में सिर्फ 5 कंटेस्टेट बचे हुए हैं जिसमें रुबीना दिलैक, अली गोली, राहुल वैद्य, निक्की तम्बोली और राखी सावंत शामिल हैं। बिग बॉस के फिनाले के लिए सिर्फ कुछ हफ्ते बचे हैं। अब देखना होगा कि शो के विनर का ताज किसे मिलता है।