ईशा हाॅस्पिटल जौनपुर द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का आयोजन
कैम्प में कुल 241 मरीजो का इलाज हुआ
ईशा हाॅस्पिटल जौनपुर द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का आयोजन
सरकोनी जौनपुर !डी0 पी0 मेेमोरियल वेलफेयर ट्रस्ट के अन्तर्गत समाज में लगातार स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणी भुमिका निभाते हुए हर बार की तरह इस बार भी ईशा हाॅस्पिटल जौनपुर द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का आयोजन सरकोनी ब्लाक के बाकराबाद प्राथमिक विद्यालय में किया गया। शिविर के आयोजन में वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डा0 स्मिता श्रीवास्तव, न्युरो रोग विशेषज्ञ डा0 राहुल श्रीवास्तव, चेस्ट व हृदय रोग विशेषज्ञ डा0 ए0 के0 श्रीवास्तव, बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डा0 सलिल श्रीवास्तव तथा हड्डी एवं जोड रोग डा0 विनय सिंह एवं डा0 मधुरिमा सिंह आदि ने मरीजो को उचित परामर्श दिया। कैम्प में कुल 241 मरीजो का इलाज हुआ।
ईशा हाॅस्पिटल की तरफ से मरीजो को उचित जाँच भी की गई साथ ही सभी मरीजो को निशुःल्क दवा का वितरण किया गया। इस निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण कैम्प का संचालन प्रबन्धक निर्मल कुमार श्रीवास्तव एवं अंकित श्रीवास्तव ने किया।
कैम्प के आयोजन में स्थानीय नागरिक पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि श्री अजय सिंह एवं पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री दिनेश कुमार सिंह ग्राम प्रधान मनहन एवं ईशा हाॅस्पिटल से हेमन्त श्रीवास्तव, यशपाल सिंह, रितिक यादव, कमलेश पाठक, विपिन पाल, प्रवीण कुमार, नीतू यादव ने अपना सहयोग प्रदान किया इसके अलावा विशेष रूप से ल्यूपिन के देव गुप्ता, जे0 बी0 कैमिकल के हेमन्त, राहुल एवं जायडस हेल्थ केयर के राकेश यादव, विकेश यादव, राहुल उपाध्याय, रणवीर सिंह आदि उपस्थित रहे। कैम्प के अन्त मंे ईशा हाॅस्पिटल के प्रबन्धक निर्मल कुमार श्रीवास्तव ने कैम्प को सफल बनाने एवं गरीब लाभार्थियों को उनके ब्लाक में स्वास्थ्य के प्रति उचित परामर्श दिलाने में सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।