प्रदेश में 103 कोरोना के नए मामले, रिकवरी रेट 98 प्रतिशत, तेजी से गिरावट
लखनऊ। सर्वाधिक आबादी वाले प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव केस के आंकड़े महज तीन हजार रह गए हैं। प्रदेश में अब तक 5.90 लाख लोग संक्रमण मुक्त हो चके हैं। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 103 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं वहीं 156 मरीज कोरोना संक्रमण मुक्त होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। इस तरह प्रदेश का रिकवरी रेट 98 प्रतिशत दर्ज किया गया है जो अन्य प्रदेशों से कहीं अधिक है।