15फरवरी के आधीरात से बिना फ़ास्ट टैग के वाहन स्वामियों को दुगना टोल टैक्स देना पड़ेगा।
सड़क एव परिवहन मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया है कि अब फ़ास्ट टैग लगवाने की अनिवार्यता की तिथि नही बढ़ाई जाएगी। और 16 फरवरी से टोल प्लाजा में सभी गेट फ़ास्ट टैग के लिये हो जायेगे। जिन वाहनों में rfid टैग नही होगा , उन्हें दोगुना टोल टैक्स चुकाना पड़ेगा।