25 मार्च के बाद 50 साल से ऊपर के लोगों का टीकाकरण अभियान

प्रदेश में 1,70,000 स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों को गुरुवार को लगेगा कोविड का टीका
प्रदेश में कोविड के एक्टिव केस पांच हजार से कम
पांच फरवरी से फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगेगी वैक्‍सीन
देश में सर्वाधिक जांच व टीकाकरण करने वाला प्रदेश बना यूपी

लखनऊ। सबसे अधिक आबादी वाले उत्‍तर प्रदेश में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के दिशा निर्देशानुसार गुरुवार को प्रदेश के 1,70,000 हेल्‍थ वर्कर्स का टीकाकरण किया जाएगा। प्रदेश में सुबह नौ से शाम पांच बजे तक लगभग 1,600 सेंशन चलाए जाएंगें। चार फरवरी तक लगभग हेल्‍थ वर्कस को टीकाकरण पूरा करने के बाद पांच फरवरी को फ्रंट लाइन वर्कस के टीकाकरण अभियान की शुरूआत की जाएगी। प्रदेश में 25 मार्च तक हेल्‍थ केयर वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स की वैक्‍सीनेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
सबसे अधिक आबादी वाले उत्‍तर प्रदेश में 16 जनवरी को 22,643, जनवरी 22 को 1,01,006, जनवरी 28 को 1,71,198, जनवरी 29 को 1,68,834 टीके हेल्‍थ वर्कस को लगाए गए। बता दें कि प्रदेश में कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स की संख्‍या लगभग 08 लाख है। प्रदेश में पांच फरवरी से फ्रंट लाइन वर्कर्स का कोविड टीकाकरण किया जाएगा। जिसके तहत पुलिसकर्मी, सेना के जवानों, होमगार्ड, सिविल डिफेंस, सफाई कर्मचारी, रेवन्‍यू डिपार्टमेंट के कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा। 25 मार्च के बाद 50 साल से ऊपर के लोगों का टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा।

प्रदेश में कोविड के एक्टिव केस पांच हजार से कम
कोरोना के खिलाफ यूपी की रणनीति दूसरे प्रदेशों से ज्‍यादा सफल रही है। इसका ही परिणाम है कि अब प्रदेश में केवल 4,765 एक्टिव केस रह गए हैं। पिछले 24 घंटें में प्रदेश में केवल 197 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं वहीं 431 मरीज स्‍वस्‍थ्‍य होकर डिस्‍चार्ज किए जा चुके हैं। अब तक प्रदेश में दो करोड़ 82 लाख 11 हजार 469 सैंपल की जांच की जा चुकी है। कान्‍टेक्‍ट ट्रेसिंग और ‘सर्विलांस’ के जरिए कोरोना वायरस की चेन को तोड़ वायरस पर काबू पाने में अदभुत सफलता हासिल की है।

प्रदेश में 4,63,681 स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों को लगाए गए टीके
सर्वाधिक कोरोना जांच के बाद अब टीकाकरण कराने में भी यूपी शीर्ष पर है। प्रदेश में कोविड पर लगाम लगाने में योगी सरकार की नीतियां कारगर साबित हुई हैं। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के दिशा निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश कोविड नियंत्रण पर सफलता के नए रिकॉर्ड दर्ज कर रहा है। कोरोना टेस्टिंग के बाद यूपी अब देश में सर्वाधिक कोविड वैक्सीनेशन करने वाला प्रदेश भी बन गया है। यूपी ने देश में सबसे अधिक 4,63,681 टीके लगा कर कोविड जांच के बाद वैक्‍सीनेशन में भी नंबर वन का खिताब हासिल किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *