सेंसेक्स 937.66 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 47,409.93 अंक और निफ्टी 271.40 अंक के नुकसान से 13,967.50 के स्तर पर बंद हुआ।
तेल और गैस, फार्मा तथा बैंकिंग शेयरों में बिकवाली के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 210 अंकों से अधिक की गिरावट हुई। बाजार की शुरुआत मामूली तेजी के साथ हुई, लेकिन जल्द ही 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक पर दबाव दिखाई देने लगा और यह 210.75 अंक या 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,136.84 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 62.50 अंक या 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14,176.40 पर कारोबार कर रहा था।
कल 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंगलवार को शेयर बाजार, मुद्रा बाजार और सराफा बाजार बंद रहे। हफ्ते के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 530.95 अंकों की गिरावट के साथ 48,347.59 और निफ्टी 133 अंक गिरकर -530.95 के स्तर पर बंद हुआ।विश्लेषकों का मानना है कि मासिक डेरिवेटिव सौदों की कटान, तिमाही आय और आगामी आम बजट के बीच इस सप्ताह बाजार अस्थिर रह सकते हैं। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी निवेशकों ने सोमवार को भारतीय पूंजी बाजार में सकल आधार पर 765.30 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।