उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव – जनता दल यूनाइटेड (JDU) भी ताल ठोकने को तैयार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav) की तारीखों  की घोषणा नहीं हुई है. लेकिन सभी पार्टियों ने धीरे-धीरे कमर कसनी शुरू कर दी है. शिवसेना और आम आदमी पार्टी (AAP) के बाद अब भाजपा की सहयोगी जनता दल यूनाइटेड (JDU) भी ताल ठोकने को तैयार हो गई है. बिहार में साथ सरकार चलाने वाली जेडीयू अब यूपी में भाजपा को टक्कर देगी.

विधानसभा चुनाव भी लड़ेगी JDU
पंचायत चुनाव के अलावा जेडीयू की नजर विधानसभा चुनावों पर भी है. पार्टी ने साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में उतरने का फैसला किया है. चुनावी तैयारी के लिए महासचिव केसी त्यागी ने लखनऊ में अपना डेरा जमा रखा है. उन्होंने बताया कि हमें भाजपा की ओर से उत्तर प्रदेश में साथ चुनाव लड़ने का कोई प्रस्ताव नहीं मिला है. फिलहाल, हम पार्टी के संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे. साथ में उन्होंने बताया कि पहली सभा बनारस में होगी.

यूपी में पहले भी चुनाव लड़ चुकी है जेडीयू 
पहली बार नहीं है, जब जेडीयू उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ रही हो. इससे पहले कई चुनावों में पार्टी ने किस्मत आजमाई है. बिहार से सटे कुछ इलाकों में पार्टी को वोट भी मिलते रहे हैं. हालांकि, वह कभी भी गेम चेंजर साबित नहीं हुई. 

ये पार्टियां भी देंगी टक्कर
जेडीयू के अलावा महाराष्ट्र में भाजपा की पूर्व सहयोगी शिवसेना भी विधानसभा और पंचायत चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है. साथ ही में कुछ दिनों पहले आम आदमी पार्टी ने पूरे हो-हंगामे के साथ चुनाव में उतरने का फैसला किया है. इनके अलावा अससुदीन ओवैसी की पार्टी AIMIM, ओमप्रकाश राजभर के साथ मिलकर चुनावी जमीन तलाश रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *