@ मकर संक्रांति (छत्तीसगढ़, गोआ, ओड़ीसा, हरियाणा, बिहार, झारखंड, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, राजस्थान, सिक्किम, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल और जम्मू।
@ ताइ पोंगल, उझवर तिरुनल (तमिलनाडु)
@ माघ साजी (हिमाचलप्रदेश,लदाख)
@ शिशुर सेंक्रात (कश्मीर)
@ ओणम (केरल)
@ खिचड़ी (उत्तरप्रदेश, पश्चिमी बिहार)
@ पौष संक्रांति (पश्चिम बंगाल)
@ मकर संक्रमण (कर्नाटक)
@ उत्तरायणी (गुजरात, उत्तराखंड)
@ माघी (हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब)
@ भोगाली बिहु (असम)
@ मकरचौला (उड़ीसा)
@ सूर्य कुंभ पर्व (सूरीनाम)
@ पौष संक्रांति (बांग्लादेश)
@ पोंगल/खिचड़ी (मॉरीशस, सूरीनाम, त्रिनिदाद टौबैगो)
@ माघे संक्रांति/माघी संक्रांति/खिचड़ी (नेपाल)
@ สงกรานต์ /सोंगकरन (थाईलैंड)
@ पि-मा-लाओ (लाओस)
@ थिंयान (म्यांमार)
@ मोहा संगक्रान (कंबोडिया)
@ पोंगल/उझवर तिरुनल (श्री लंका)
देश ही नहीं, सारी दुनिया को एक सूत्र में जोड़ने वाले प्रकृति के सौंदर्य से आलोकित महापर्व की अनंत-असीम शुभकामनाएँ।
जैसे उत्तरायण सूर्य विश्व को आलोकित प्रकाशित करते हैं वैसे ही सनातन संस्कृति के पर्व त्योहार स्थानीय परिवेश में रच बस कर उसे लोक जीवन को सुखी समृद्ध जीवंत बनाते हैं।
सर्व भूतहित रेता में आस्था रखने वाले मनस्वियों मनस्विनियों को शुभकामनाएँ
🙏🙏 जगदीश तिवारी उपाध्यक्ष भाजपा कानपुर