16 जनवरी से शुरू होने वाले कोविड टीकाकरण अभियान की तैयारियों को अंतिम रूप से परखने के लिए 11 जनवरी को फाइनल ड्राई रन चलाया जाएगा। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के अनुसार इस फाइनल ड्राई रन को चलाने के पीछे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा यह है कि टीकाकरण के लिए जो तैयारियां की गई हैं, उनमें अगर कहीं कोई कमी रह गई हो तो वह उजागर हो और उसे समय रहते दूर कर लिया जाए।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि टीकाकरण की तैयारियों को लेकर 11 जनवरी को पूरे प्रदेश के 1500 केन्द्रों पर ड्राई रन का फाइनल अभियान चलाया जाएगा। रविवार को भी उच्च स्तरीय बैठकों में इस फाइनल ड्राई रन की तैयारियां परखी गईं। मुख्यमंत्री योगी खुद इस अंतिम दौर के पूर्वाभ्यास की समीक्षा करेंगे।
महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. डीएस नेगी की ओर से सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह पूर्वाभ्यास की पुख्ता तैयारी करें। हर टीकाकरण केंद्र पर तीन कमरे होंगे। पहले कमरे में लाभार्थियों का सत्यापन किया जाएगा। दूसरे कमरे में कोरोना टीका लगाने की प्रैक्टिस होगी। तीसरे कमरे में लाभार्थियों को आधा घंटा आब्जर्वेशन में बैठाने की व्यवस्था होगी।
कोरोना टीके की कोल्ड चेन मजबूत रहे और सुरक्षित ढंग से वैक्सीन टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे इसकी पुख्ता व्यवस्था की जा रही है। अंतिम पूर्वाभ्यास के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पहले दो पूर्वाभ्यास में मिली खामियों के आधार पर कोल्ड चेन बनाने से लेकर टीका लगाने तक की व्यवस्था में छिटपुट बदलाव किया गया है। फिलहाल प्रदेश टीकाकरण के लिए तैयार है।
सभी जिलों में बनाए गए 1,500 टीकाकरण केंद्रों पर यह ट्रायल किया जाएगा। लाभार्थियों को एसएमएस भेजा गया है। मैसेज में उन्हें कहां किस टीकाकरण केंद्र पर कितनी बजे पहुंचना है, इसकी जानकारी दी गई है। तीसरी बार पूर्वाभ्यास करने वाला यूपी पहला राज्य है, प्रदेश में इससे पहले दो जनवरी को लखनऊ और फिर पांच जनवरी को प्रदेश भर में कोरोना टीकाकरण का ट्रायल किया जा चुका है।