पोस्टमार्टम रिपोर्ट लीक होने की हो रही है मजेस्टिरियल जांच
बदायूं। रेप घटना की तरह रिपोर्ट लीक होने की जांच हो रही है। बदायूं कांड में पोस्टमार्टम रिपोर्ट लीक होने की हो रही है मजेस्टिरियल जांच, ताकि भविष्य में घटना की जानकारी न होने पाए और उसे मनमाफिक दबाया जा सके। घटना को सार्वजनिक होने से किसको लाभ मिलता है, और कौन चाहता है कि इसका पता मीडिया को न चलने पाए, इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।