कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी एक बार छुट्टियां मनाने के लिए विदेश रवाना हो गए हैं। हालांकि, पार्टी ने यह जानकारी नहीं दी है कि वह कहां गए हैं लेकिन राहुल ऐसे समय में यात्रा पर गए हैं जब 28 दिसंबर यानी आज कांग्रेस अपना 136वां स्थापना दिवस मनाएगी। राहुल गांधी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।
पार्टी के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बताया कि राहुल गांधी फिलहाल छोटे निजी दौरे पर निकले हैं। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि राहुल कहां गए गैं। सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी रविवार सुबह रवाना हुए और अगले कुछ दिनों तक वह वापस नहीं लौटेंगे। सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी सुबह कतर एयरवेज की उड़ान से इटली में मिलान रवाना हुए। राहुल गांधी की नानी इटली में रहती हैं और वह पहले भी उनसे मिलने गए थे।
राहुल गांधी निगम चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन पर चर्चा के लिए बुलाई केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं की बैठक में भी नहीं रहेंगे। राज्य के प्रभारी तारिक अनवर यह समीक्षा बैठक कर रहे हैं।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने सभी राज्य इकाइयों को 28 दिसंबर को अलग-अलग अभियानों के जरिए पार्टी स्थापना दिवस मनाने को कहा है। इसमें ‘तिरंगा यात्रा’ और ‘सेल्फी विद तिरंगा’ जैसे अभियान शामिल हैं।
देश में जारी किसान आंदोलन के बीच राहुल गांधी का यह विदेश दौरा हो रहा है। बीते हफ्ते ही राहुल गांधी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की थी और उन्हें कृषि कानूनों के खिलाफ 2 करोड़ किसानों के हस्ताक्षर वाला ज्ञापन सौंपा था।