प्रेस विज्ञप्ति
एरा लखनऊ मेडिकल कॉलेज लखनऊ
देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान स्कॉच अवार्ड से एरा सम्मानित
कोरोना में सराहनीय कार्य के लिए एरा को मिला गोल्ड
निजी छेत्र में देश मे सिर्फ एरा को मिला यह सम्मान
लगातार दूसरी बार स्कॉच ने एरा को सराहा
दिनक 23 दिसंबर 2020
लखनऊ । देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने वाले स्वतंत्र संगठन स्कॉच फाउंडेशन ने एरा लखनऊ मेडिकल कॉलेज को स्कॉच अवार्ड गोल्ड से नवाजा है। यह सम्मान वैश्विक महामारी कोरोना के उपचार (response to covid-19) में अभूतपूर्व कार्य करने पर एरा को दिया गया है। यह सम्मान पाने वाला एरा देश का एकमात्र निजी संस्थान है। मंगलवार शाम स्कॉच फाउंडेशन द्वारा वर्चुअल माध्यम से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एरा लखनऊ मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त निदेशक जॉ अली खान ने ये सम्मान ग्रहण किया। गौरतलब है कि गतवर्ष भी स्कॉच फाउंडेशन ने आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबो का बेहतर इलाज करने को लेकर सम्मानित किया था। स्कॉच अवार्ड की शुरुआत वर्ष 2003 में की गई थी। यह पुरस्कार भारत को बेहतर राष्ट्र बनाने के लिये अतिरिक्त प्रयास करने वाले व्यक्तियों, परियोजनाओं और संस्थानों को प्रदान किया जाता है। यह किसी स्वतंत्र संगठन द्वारा प्रदान किया जाने वाला देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। येे सम्मान मुख्य रूप से समाजिक, आर्थिक और जनकल्याण के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं, जैसे सरकार, सरकारी विभाग, जिला प्रशासन , निगम और सरकारी संस्थाओं को दिया जाता है। कोरोना काल मे मेडिकल तकनीक, बेहतर उपचार, मरीज केअर और पौष्टिक आहार के छेत्र में एरा का चयन किया गया। एरा लखनऊ मेडिकल कॉलेज अबतक कोरोना से संक्रमित तकरीबन 3100 मरीज भर्ती हो चुके है। एरा में मरीजो का सफलतापूर्वक उपचार किया है। एरा का रिकवरी रेट सबसे बेहतर रहा है, जिसकी सराहना प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन द्वारा बराबर की गई है। अभी हाल ही में राज्यपाल ने भी एरा को सम्मानित किया था।
इस मौके पर एरा लखनऊ मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त निदेशक जॉ अली खान ने कहा कि एरा लखनऊ मेडिकल कॉलेज के प्रयासों और उपलब्धियों की सराहना के लिए हम स्कोच फाउंडेशन को धन्यवाद देते हैं।
प्रबंधन की ओर से मैं इस सम्मान के लिये एरा के चिकित्सकों, मेडिकल स्टाफ और कर्मचारियों को बधाई देता हूँ जिनके सामूहिक प्रयासों हमने यह उपलब्धि हासिल की है। एरा
मेडिकल कॉलेज हमेशा समाज के हर वर्ग खासतौर पर गरीब और असहाय की सेवा में अग्रसर रहा है। एरा समाज की सेवा को अपना दायित्व मानता है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के साथ साथ हम स्थानीय प्रशासन को भी धन्यवाद देते हैं कि एरा को COVID L3 की सुविधा देकर इस महामारी में इतनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का अवसर दिया। इस पुरस्कार ने स्वास्थ्य और शिक्षा में उत्कृष्टता के माध्यम से हमारे राष्ट्र की सेवा करने की हमारी प्रतिबद्धता को और बढ़ावा दिया है।