तालकटोरा अपडेट
लखनऊ कमिश्नर डीके ठाकुर के निर्देश पर गोली कांड में लगाई गई पुलिस टीम की जांच व कार्यवाही जारी
थाना तालकटोरा क्षेत्र में कल हुए गोली कांड में तालकटोरा इंस्पेक्टर धनन्जय सिंह ने कई संदिग्ध लोगों को लिया हिरासत में।
संदिग्ध लोगों से पूछताछ जारी।
बहुत जल्द हो सकता है तालकटोरा गोली कांड का खुलाशा ।
वहीं साथ मे इंस्पेक्टर तालकटोरा ने जांच के दौरान xuv कार की जांच में पाया गाड़ी पर लिखा विधायक व गाड़ी पर लगा था विधायक का पास।
जिसके चलते इंस्पेक्टर तालकटोरा धनन्जय सिंह तत्काल कार्यवाही करते हुए गाड़ी को किया सीज ।
तो वही गाड़ी पर लगे पास को भेजा जांच के लिए