किसान आंदोलन:
आज सुबह 11 बजे से नोएडा-चिल्ला बॉर्डर बंद करेगा भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट).
टिकैट गुट के नेता ने कहा कि केन्द्र के प्रस्ताव पर गुट ने कहा कि बिल में संशोधन का अर्थ है कि सरकार मानती है की कानून गलत है. आने वाले समय में किसानों का सख्यां बढ़ेगी और दिल्ली घिरेगी.
हमसे पीएम का गलत चुनाव हो गया, हमारी मांगे ही हमारा प्रपोज़ल है.