नोएडा सेक्टर-122 पृथला खंजरपुर में नौकर ने मालिक के भाई को गंभीर रूप से घायल कर उसकी स्कूटी और मोबाइल लूट लिया। लॉकडाउन के कारण उसको घर नहीं जाने दिया जा रहा था। हालांकि पुलिस ने आरोपी को सेक्टर-117 से गिरफ्तार कर लिया।
सेक्टर-112 पृथला खंजरपुर गांव में विनीत रहते हैं। उन्होंने बताया कि बिहार के पूर्णिया निवासी अशोक उर्फ कल्लू उनके पास काम करता है। बुधवार रात अशोक उनके भाई कपिल से मारपीट कर उनसे मोबाइल और स्कूटी लूटकर फरार हो गया। इसके बाद कपिल ने भाई को इसकी सूचना दी। पुलिस की मदद से कपिल को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इसके बाद पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने घेराबंदी करके नोएडा सेक्टर-117 से आरोपी अशोक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से वारादात में इस्तेमाल किया गया पलटा, स्कूटी, मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। आरोपी ने बताया कि वह अपने घर जाना चाहता था, लेकिन विनीत उसे लॉकडाउन के चलते नहीं भेज रहा था। घर जाने के लिए ही उसने स्कूटी लूटी थी।