देवरिया: प्रसूता की मौत के बाद अस्‍पताल पर ताला बंद कर फरार डॉक्‍टर और कर्मचारी फरार – हंगामा

उत्‍तर प्रदेश के देवरिया में सोमवार की रात लार क्षेत्र के एक निजी अस्‍पताल में प्रसव के दौरान महिला की मौत हो गई। इसके बाद अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी ताला बंद कर फरार हो गए। मंगलवार की सुबह परिवार के सदस्य  मौके पर पहुंच, अस्पताल प्रशासन पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे । सूचना पर थानेदार  मौके पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

लार थाना क्षेत्र के बभनौली बारी गयागीर वार्ड की रहने वाली माधुरी देवी (26) पत्नी दिनेश गोड़  गर्भवती थी ।  उसे सोमवार  को प्रसव पीड़ा  हुई । परिजनों ने उसे  कस्बे के राम जानकी मार्ग स्थित  अपोलो हेल्थ केयर सेंटर  में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद  महिला का ऑपरेशन करने की बात कही। चिकित्सक के कहने पर परिजनों ने ऑपरेशन के लिए 40 हजार रुपये जमा कर दिए। चिकित्सक और स्वस्थकर्मियों ने महिला का ऑपरेशन किया। महिला ने बच्चे को जन्म दिया।

देर रात महिला की तबीयत अचानक खराब होने लगी। स्वास्थ्य कर्मचारी अभी कुछ समझ पाते, इसी बीच प्रसूता की मौत हो गई। महिला की मौत होने पर अस्पताल के चिकित्सक व कर्मियों ने रेफर करने की बात कह कर शव को अस्पताल से बाहर कर दिया। इसके बाद कर्मचारी आनन-फानन में अस्पताल में ताला बंद कर बाहर लगे बोर्ड पर सफेद पेंट कर फरार हो गए। घटना की सूचना पर सुबह होते होते गांव के दर्जनों लोग मौके पहुंच हंगामा करने लगे। 

परिजन अस्पताल के समक्ष प्रदर्शन करने लगे। इसकी सूचना मिलते ही थानेदार टीजे सिंह मौके पहुंचे । उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। उन्होंने अस्पताल के विरूद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्रसव के दौरान प्रसूता की मौत हो गई थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
टीजे सिंह, थानेदार लार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *