कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान कठिन ड्यूटी कर रहे गाजियाबाद जिले के पुलिस कर्मियों के लिए अच्छी खबर है। कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच लगातार ड्यूटी कर थक रहे पुलिस कर्मियों को अब एक दिन में केवल आठ घंटे ही ड्यूटी करनी होगी। वहीं सप्ताह में एक दिन अवकाश भी मिलेगा। इसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने सभी पुलिस अधीक्षक को दिशानिर्देश जारी किए हैं।
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पुलिस अधीक्षक नगर, ग्रामीण और ट्रैफिक को जारी अपने आदेश पत्र में साफ तौर पर कहा है कि जो पुलिस कर्मी बैरियर पर या आइसोलेशन केंद्रों पर लगातार ड्यूटी दे रहे हैं, उन्हें आराम दिया जाए। इसके लिए उन्होंने तीन शिफ्टों में ड्यूटी लगाने की व्यवस्था दी है। इसके साथ ही इन पुलिस कर्मियों को सप्ताह में एक दिन आराम करने के लिए साप्ताहिक अवकाश देने का भी प्रावधान किया है।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस कर्मियों को अवकाश मिलने से वह अपने शिफ्ट की अवधि में न केवल दो गुनी ऊर्जा के साथ अपनी ड्यूटी कर सकेंगे, बल्कि अपनी जिम्मेदारी के प्रति और सजग भी रहेंगे। इससे उनके आउटपुट में सुधार होगा।
गौरतलब है कि अभी तक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी का कोई समय सारिणी ही नहीं है। रोज सुबह एक बार अपने प्वाइंट पर तैनात होने के बाद देर रात में ही उन्हें आराम मिल पाता है। ऐसे में प्वाइंट पर खड़े खड़े न केवल उन्हें थकान होने लगता है, बल्कि वह काम के प्रति भी लापरवाह होने लगते हैं।