भारत ने शिखर धवन की 36 गेंद में 52 रन की पारी के बाद हार्दिक पांड्या की धुआंधार बैटिंग से रविवार को सिडनी में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम की। मेहमान टीम ने इस तरह वनडे सीरीज में 1-2 से मिली हार का बदला चुकता किया। इस मैच में विराट कोहली ने शानदार बैटिंग करते हुए 40 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने एंड्रयू टाय की गेंद पर दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डिविलियर्स का फेमस स्कूप शॉट खेलते हुए छक्का बटोरा। इस बेहतरीन शॉट को देखने के बाद एबी डिविलियर्स का रिएक्शन सामने आ गया है।
विराट कोहली ने मैच के बाद ‘स्कूप शॉट’ पर बात करते हुए कहा कि यह एक हास्यास्पद पल था। मैं एबी डिविलियर्स को मैसेज करूंगा और देखता हूं कि वो क्या कहेंगे। डिविलियर्स ने भी इस पर देर न लगाते हुए रिप्लाई देते हुए कहा थम्स अप की इमोजी ट्वीट की। एबी डिविलियर्स का यह स्कूप शॉट काफी लोकप्रिय है, जिसमें बल्लेबाज एक घुटने के दम पर बैठकर गेंद को फाइन लेग की दिशा में भेजता है।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान मैथ्यू वेड (58) और स्टीव स्मिथ (46) की पारियों के दम पर 194 रन बनाए थे। भारत की तरफ से तेज गेंदबाज टी नटराजन ने 20 रन देकर दो विकेट झटके। भारत ने ऑस्ट्रेलिया से मिले 195 रनों के लक्ष्य को चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की तरफ से शिखर धवन ने 52, कप्तान विराट कोहली ने 40 जबकि हार्दिक पांड्या ने 42 रनों की जोरदार पारी खेली। इनकी वजह से टीम इंडिया ने घरेलू टीम द्वारा बनाए गए 195 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को दो गेंद रहते चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।