ड्यूटी के दौरान दिवंगत होमगार्ड के परिजनों को पांच लाख देगी यूपी सरकार : सीएम योगी

अब ड्यूटी के दौरान दिवंगत हर होमगार्ड के आश्रितों को पांच लाख रुपये सरकार देगी। यह घोषणा रविवार को होमगार्ड विभाग के 58 वें स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की। इससे पहले आलमबाग स्थित होमगार्ड मुख्यालय स्थित परेड ग्राउंड पर मुख्यमंत्री ने रैतिक परेड का मान प्रणाम स्वीकर किया। इस मौके पर सीएम ने नौ दिवंगत होमगार्ड के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपये का चेक दिया। पांच जिलों के भवन और मुरादाबाद के मंडलीय कमाण्डेन्ट प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने रविवार को संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के 65 वें परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि दी। विभागीय मंत्री रहते हुए दिवंगत हुए स्व. चेतन चौहान को श्रद्धांजलि दी। विभाग की स्मारिका का विमोचन किया।  

मुख्यमंत्री ने कहा कि होमगार्ड जवान पुलिस के समान काम कर रहे हैं। कुंभ व अन्य आयोजनों में होमगार्डों ने सराहनीय काम किये हैं। 1962 में प्रदेश में होमगार्ड की स्थापना हुई थी। अभी तक ड्यूटी के दौरान दिवंगत सभी होमगार्डो के आश्रितों को धनराशि नही मिल पाती थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नव निर्मित मुरादाबाद के मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र व आगरा, फतेहपुर, फतेहगढ़, जौनपुर और हमीरपुर के जिला कार्यालय का लोकार्पण किया। मुरादाबाद के प्रशिक्षण केंद्र का नाम पूर्व दिवंगत होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान के नाम पर रखा गया है। परेड कमांडर धीरेंद्र नाथ सिंह, सेकेंड इन कमान सिद्धार्थ चौधरी, मार्केंडेय सिंह व सबीहुल हसन नकवी के नेतृत्व में रैतिक परेड द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सलामी दी गई। इस मौके पर पूर्व मंत्री स्व. चेतन चौहान की पत्नी संगीता चौहान और मेयर संयुक्ता भाटिया के अलावा मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी व डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी, डीजी होमगार्ड विजय कुमार, डीआईजी रणजीत सिंह व विवेक सिंह मौजूद रहे। 

कानपुर के बिकरू कांड में घायल सीओ देवेंद्र मिश्रा की मदद के दौरान चोटिल बहादुर होमगार्ड जयराम कटियार और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सचल सीलिंग दस्ते की टीम को लेकर जा रहे बस चालक को दिल का दौरा पड़ने पर बस को नियंत्रित कर दुर्घटना से बचाने वाली मंजू को मुख्यमंत्री ने डीजी कमंडेशन डिस्क देकर संमानित किया। मंजू ने बस में सवार 10 लोगों की जान बचाई थी। 

ड्यूटी के दौरान दिवंगत नौ होमगार्ड जवानों के आश्रितों को मुख्यमंत्री ने पांच पांच लाख रुपये के चेके दिये। इनमें सोनभद्र के दिंवगत होमगार्ड  प्रदीप यादव की पत्नी प्रमिला देवी और दिवंगत रामफेश यादव की पत्नी मुन्नी देवी, जौनपुर के दिवंगत मार्कंडेय यादव की पत्नी  उषा देवी, अयोध्या के दिवंगत अमर बहादुर की प्रीतू देवी, संभल के दिवंगत लोकेश गिरि की पत्नी बृजपाला, बलिया के दिवंगत होमगार्ड जगजीवन की पत्नी सुनीता देवी,  मुरादाबाद के दिवंगत के दुष्यंत सिंह की पत्नी अनिता देवी, आजमगढ़ के दिवंगत श्रीकांत वर्मा की पत्नी इसरावती, गौतमबुद्ध नगर के दिवंगत सुंदर सिंह के बेटे शुभम को पांच-पांच लाख रुपये का चेक  दिया गया।

यह भी हैं होमगार्डों की मांगें

  • 34 माह का बकाया दैनिक भत्ते का भुगतान
  • महिलाओं को 180 दिन का प्रसूता अवकाश
  • वर्दी भत्ता नगद दिया जाय
  • प्रशिक्षण  व अंतर्जनपदीय भत्ता बढ़ाया जाय
  • विभाग के पास 90 हज़ार होमगार्ड जवान

मौजूदा समय में होमगार्ड के एक लाख 348 पद के सापेक्ष करीब 90 हजार जवान ड्यूटी कर रहे हैं। कुल 1151 कंपनी में 785 ग्रामीण और 366 शहर की कम्पनी हैं।  इसमें करीब पांच हज़ार महिला होमगार्ड जवान हैं। 25 महिला कंपनी और 60 प्लाटून हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *