राजस्थान: कोटा में भीषण सड़क हादसा – पांच की मौत

राजस्थान के कोटा के दीगोद थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी।  हादसे में बोलेरो सवार 4 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि एक घायल की अस्पताल लाते समय मौत हो गई।

अन्य घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सुल्तानपुर CHC रखवाया है। हादसे का कारण ट्रक द्वारा ओवरटेक करना बताया जा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सभी लोग मप्र के रहने वाले हैं। वे सभी कोटा में धान बेचने आए थे। देर रात को वापस मध्य प्रदेश लौट रहे थे। 

दीगोद थाना क्षेत्र में उम्मेदपुरा पेट्रोल पंप के पास हादसा हुआ है। ट्रक ने बोलेरो के टक्कर मारी है। हादसे के वक्त बोलेरो में 10 लोग सवार थे।

हादसे में 35 साल के हनुमान, 32 साल के रामवीर, 52 साल के मांगीलाल, 17 साल के अजय और 40 साल के जगदीश सुमन की मौत हुई है। सभी मध्य प्रदेश के श्योपुर निवासी हैं। वहीं, घायलों में बीरबल, कल्याण, चतर सिंह, भरत और जगदीश शामिल है। मरने वालों में चार लोग श्योपुर के जैणी गांव मानपुर के रहने वाले है। जगदीश सुमन जवालापुर पोस्ट सोई जिला श्योपुर गांव के निवासी है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *