हाल ही में संसद द्वारा पास किए गए कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब, हरियाणा और यूपी के किसान दिल्ली में प्रवेश के विभिन्न मार्गों पर लगातार आंदोलन कर रहे हैं। इसके चलते एनसीआर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। किसान आंदोलन के चलते दिल्ली में एंट्री वाले सिंघू बॉर्डर, जीटी करनाल रोड बोर्डर, गाजीपुर बोर्डर सहित कई इलाकों में ट्रैफिक जाम की भारी समस्या है। वहीं, नोएडा लिंक रोड और गजियाबाद से दिल्ली जाने वाली लेन बंद है। हालांकि दिल्ली से गाजियाबाद वाली लेन चालू है।
प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों से कई दौर के बातचीत के बावजूद किसान दिल्ली जाने वाले मार्ग पर बैठ कर नारे बाजी कर रहे है। किसानों ने बैरिकेटिंग लगाकर रस्सी बांध दी है जिसमें मीडिया को भी जाने से मना कर रहे है। इस दौरान सुरक्षा बल की आमद भी बढ़ने लगी है। इसी बीच ट्रैक्टर लेकर एनएच पर पहुंचे किसानों को प्रशासन ने वापस किया।
गाजीपुर बॉर्डर पर एसपी सिटी अभिषेक वर्मा ने कहा कि हम किसानों से बात कर रहे हैं कि यहां नाकेबंदी खत्म की जाए क्योंकि यह दिल्ली का प्रमुख मार्ग है। हमें उम्मीद है कि जल्द ही सड़क मार्ग खोला जाएगा।इससे पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार सुबह ट्वीट कर जानकारी दी। दिल्ली पुलिस की ओर से जारी किए गए अलर्ट के मुताबिक सिंघू बोर्डर अब भी दोनों साइड से बंद है। यानी आप इस बोर्डर से न तो हरियाणा की ओर जा सकते हैं और न ही हरियाणा से दिल्ली में प्रवेश कर सकते हैं। इसके आसपास के छोटे बॉर्डर भी बंद हैं। लामपुर, औचंडी और अन्य छोटे बॉर्डर बंद हैं। पुलिस के मुताबिक मुकारबा चौक और जीटी करनाल रोड से ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है।