‘निवार’ के बाद अब तमिलनाडु और केरल पर मंडरा रहा चक्रवाती तूफान ‘बुरेवी’ का खतरा

हाल ही में आए निवार साइक्लोन के बाद अब तमिलनाडु और केरल पर नए चक्रवाती तूफान बुरेवी का खतरा मंडरा रहा है। तमिलनाडु के रामेश्वरम में चक्रवाती तूफान बुरेवी के मद्देनज़र तटीय क्षेत्रों में हवाओं के साथ-साथ समुद्र में लहरें भी तेज़ होने लगी हैं।  भारत मौसम विभाग के अनुसार बुरेवी आज रात या कल सुबह तक दक्षिणी तमिलनाडु के तट को पम्बन और कन्याकुमारी के बीच से पार करेगा। भारत मौसम विभाग (IMD) की साइक्लोन वार्निंग डिवीजन ने मंगलवार को कहा था कि बुरेवी साइक्लोन 4 दिसंबर को तमिलनाडु से टकरा सकता है। बुरेवी केरल के बहुत करीब है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) बुलेटिन के अनुसार गुरुवार सुबह, बुरेवी पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले तीन घंटों के दौरान मन्नार तट के पास मन्नार की खाड़ी में उभरने की बहुत संभावना है।

भारत मौसम विभाग ने 3 दिसंबर के लिए दक्षिणी तमिलनाडु और दक्षिणी केरल के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। ये रेड अलर्ट तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथनमथिट्टा और अलप्पुझा जिलों के लिए जारी किया गया है। 

इधर, हालात को देखते हुए केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा है कि साइक्लोन बुरेवी को देखते हुए 175 परिवारों के 697 लोगों को राहत शिविरों में भेज दिया गया है। 2489 अन्य कैंपों की पहचान की गई है। राज्य में एनडीआरएफ की 8 टीम पहुंच गई हैं. एयरफोर्स और नेवी रेस्क्यू और रिलीफ ऑपरेशंस के लिए तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *