ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बुजुर्ग ने खुद को चाकू मारा
दूसरी ओर थाना बिसरख क्षेत्र में समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू सोसाइटी में रहने वाले 90 वर्षीय आनंद प्रकाश मित्तल ने सोमवार को गले में चाकू घोंप कर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के प्रवक्ता ने बताया कि आनंद प्रकाश मधुमेह से पीड़ित थे तथा कुछ दिनों से परेशान थे। मृतक के पिता विजय प्रकाश मित्तल ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।